मैनपाट
तिब्बती समुदाय के सर्वोच्च धर्मगुरु एवं नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित महामहिम दलाई लामा के 90 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तिब्बती समाज द्वारा वर्ष 2025 को सद्भावना वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में कैंप क्रमांक-06 के लोबसंग (84 वर्ष) एवं उनकी धर्मपत्नी तेनजिन (82 वर्ष) द्वारा संकुल केंद्र सरभंजा अंतर्गत संचालित विद्यालयों के बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया।

स्वेटर वितरण के दौरान
प्राथमिक शाला सरभंजा के 80
प्राथमिक शाला ललेया के 39
प्राथमिक शाला सराईकिरचा के 12
सहित कुल 131 बच्चों को स्वेटर प्रदान किए गए।
स्वेटर प्राप्त होने पर बच्चों के चेहरों पर उल्लास और प्रसन्नता स्पष्ट झलक रही थी। तिब्बती समाज ने इस वर्ष को स्नेह, मानवता, परोपकार और सांझा सद्भाव के कार्यों को समर्पित करने का संकल्प लिया है, जिसके अंतर्गत यह पहल एक प्रेरणादायी उदाहरण बनी।

संकुल समन्वयक के.के. घोष ने तिब्बती समाज के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और इसे मानवीय संवेदनशीलता एवं सामाजिक एकता का उत्कृष्ट स्वरूप बताया।
इस पुण्य कार्य में लोबसंग की पुत्री नूरसे दावा का भी विशेष योगदान रहा।



