*अपराध क्रमांक 37/2025 धारा 64(1), 351(3) BNS*
*आरोपी राजेश खैरवार, ग्राम माकाजी, थाना चांदों, जिला बलरामपुर रामानुजगंज*
*BALRAMPUR : – पीड़िता के द्वारा अपने पति के साथ थाना चांदो मे उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र पेश की मेरे पति घर से बाहर काम मे रहने पर आरोपी राजेश खैरवार ग्राम मागाजी थाना चांदो के द्वारा 16 जुलाई, 2025 को मेरे घर के बाहर रात्रि मे लगभग 9:00 से 10: 30 बजे के बीच पीड़िता को जबरन पकड़ कर व जान से मारने की धमकी देकर गलत काम किया है।*
*पीड़िता कि रिपोर्ट पर थाना चांदो में अपराध क्रमांक 37/2025 धारा 64(1), 351(3) BNS पंजीबद्ध कर कर घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देकर उनके द्वारा तत्काल थाने से टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश हेतु निर्देशित करने पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आरोपी राजेश खैरवार ग्राम माकाजी, थाना चांदों की पता तलाश कर चंद घंटों में ही आरोपी को उसके घर से घेराबंदी कर पकड कर पूछताछ हेतु थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार करने पर दिनांक 25/09/ 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर पेस किया गाया है।*
*आरोपी की पता तलाश में थाना की टीम का काम सराहनीय रहा रहा।*