संभाग के सबसे बड़े महाविद्यालय में एन एस यू आई से संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता जी के द्वारा पीजी कॉलेज अम्बिकापुर के अंतिम(सेमेस्टर) वर्ष की सभी कक्षाओं एवं संकायों का परीक्षा परिणाम जल्द से जल्द घोषित करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया, जिससे इस सत्र 2025-26 के प्रवेश प्रक्रिया में अपने महाविद्यालय के छात्र भी भाग ले सके क्योंकि अगर रिजल्ट में विलम्ब होगा,तो छात्र छात्राएं आगे की कक्षा में प्रवेश लेने से वंचित हो सकते हैं। साथ ही साथ पी जी कक्षाओं में प्रवेश लेने हेतु प्रवेश पोर्टल को महाविद्यालय के अंतिम सेमेस्टर के छात्रों के लिए दुबारा खोली जाएं, जिससे छात्र छात्राओं की फॉर्म भरने की प्रक्रिया एवं प्रवेश सुनिश्चित हो सकें। इस पर महाविद्यालय प्राचार्य ने त्वरित कार्यवाही करते हुए परीक्षा परिणाम जारी करने हेतु आश्वासन दिया जो कि आज दिनांक 25 जुलाई से सेमेस्टर कक्षाओं के परिणाम जारी होने शुरू हो गए है। इसमें मुख्य रूप से गौतम गुप्ता,अभिनव काशी, ओमकार यादव आदि अन्य छात्र उपस्थित रहें।