अंबिकापुर / अनोखी सोच संस्था के द्वारा प्रति वर्ष दुर्गा पुजा महोत्सव का भव्य आयोजन मणिपुर दर्रीपारा मोहल्ले में किया जाता है इस वर्ष आयोजन का दसवाँ वर्ष है । संस्था द्वारा आयोजित दुर्गा पुजा महोत्सव में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है इसी क्रम में संस्था द्वारा सोमवार को दुर्गा पूजा पंडाल पर मेहंदी प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य भारतीय संस्कृति, परंपरा और कला को प्रोत्साहित करना तथा प्रतिभागियों की रचनात्मकता को मंच प्रदान करना था।
कार्यक्रम में कुल 50 की संख्या में प्रतिभागियों ने जूनियर एवं सीनियर वर्ग में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी अद्भुत कलात्मकता से सभी का मन मोह लिया। प्रतिभागियों ने पारंपरिक एवं आधुनिक डिज़ाइनों के माध्यम से मेहंदी कला की विविधता और सुंदरता को प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिता का मूल्यांकन निर्णायक मंडल द्वारा रचनात्मकता, आकर्षण, साज-सज्जा तथा साफ-सुथरे प्रस्तुतीकरण के आधार पर किया गया । निर्णायक मंडल में श्रीमती संध्या सिंह, श्रीमती अल्का अरुण मिश्रा , श्रीमती शालु अग्रवाल , श्रीमती पूनम शुक्ला , श्रीमती श्वेता सिंह बघेल एवं कृति अग्रवाल जी शामिल रही । प्रतियोगिता में घोषित विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार और इनामी राशि के साथ कार्यक्रम के फिनाले में सम्मानित पुरस्कृत किया जायेगा ।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों द्वारा सभी प्रतिभागियों की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ कला को निखारने के साथ-साथ सांस्कृतिक मूल्यों को भी जीवित रखती हैं ।
आयोजन को सफ़ल बनाने में अनोखी सोच संस्था के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे ।