रायपुर/ 19 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ में आईएसआईएस के स्थानीय नेटवर्क उजागर होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि, भाजपा की सरकार में छत्तीसगढ़ अपराध और अपराधियों का गढ़ बन गया है। अंतरराष्ट्रीय शूटर और अपराधियों के गैंगवॉर के बाद अब आतंकवाद विरोधी दस्ते, एटीएस के खुलासे से प्रमाणित हो रहा है कि आतंकवादियों की दस्तक अब छत्तीसगढ़ में हो चुकी है, शांति का टापू कहलाने वाला छत्तीसगढ़ भाजपा के कुशासन में अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादियों का आश्रय स्थल बन गया है। हजारों की संख्या में पाकिस्तानी नागरिक अवैध रूप से छत्तीसगढ़ में रह रहे हैं, उनकी शिनाख्त कर देश से बाहर निकलने के बजाय यह सरकार उनको अनुचित संरक्षण दे रही है। सरकार में बैठे लोग ही अवैध घुसपैठ का दावा करते है, जो भाजपा सरकार की अकर्मण्यता का प्रमाण है। सार्क वीजा, व्यावसायिक वीजा, धार्मिक, सांस्कृतिक, और पर्यटक वीजा में आए पाकिस्तानी और बांग्लादेशी नागरिक वीजा की समयसीमा बीतने के बाद भी अब कैसे रह रहे हैं? ऐसे अवैध घुसपैठियों को भाजपा के ट्रिपल इंजन सरकार में आखिर किसका संरक्षण है? सरकार की नाकामी के कारण पूरे प्रदेश की सुरक्षा खतरे में है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि भाजपा की सरकार ना आतंकवाद रोक पा रही है ना अपराध। पिछले 11 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है, राज्य में भी लगभग 2 साल होने को है, लेकिन सीमा पार से घुसपैठ हो रहे हैं, नशीली वस्तुएं भारत सीमा पार से छत्तीसगढ़ के गांव गली मोहल्लों तक पहुंच रहा है, सत्ता के संरक्षण में पूरे प्रदेश में अवैध नशे का कारोबार अनुकूल रहा है, यह समाज के लिए बेहद चिंता का विषय है, इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के बजाय भाजपा की सरकार केवल थोथी बयान बाजी कर रही हैं।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में एटीएस की कार्यवाही से राज्य सरकार की अक्षमता एक बार फिर उजागर हुई है। गृह राज्य सूची का विषय है, सरकार के अपने सूचना तंत्र होते हैं, कई विभाग इसके लिए काम करते हैं, लेकिन वर्तमान सरकार में इनफॉर्मेशन सिस्टम की कार्यक्षमता पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है। पाकिस्तान के खतरनाक आतंकी संगठन आईएसआईएस छत्तीसगढ़ से अपना मॉड्यूल ऑपरेट कर रहा है, सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट करवाए जा रहे थे, लेकिन राज्य के गृह विभाग की नींद नहीं खुली। यह बेहद चिंता का विषय है कि छत्तीसगढ़ में पाकिस्तानी आतंकी संगठन अपना स्थानीय नेटवर्क बना रहा है, आतंकियों के समर्थक पड़ोसी देशों के हजारों नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं और यह सरकार अब तक सोई हुई है, क्या छत्तीसगढ़ में किसी बड़ी आतंकी घटना के घटित होने का इंतजार है इस सरकार को? आखिर इतनी लापरवाही क्यों?



