अंबिकापुर / कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रपति महोदया से निवेदन करता है कि सरगुजा दौरे के दौरान पंडोंनगर स्थित राष्ट्रपति भवन का भी दौरा कर लें जिससे पंडों जनजाति जो की राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र माने जाते हैं उनका विकास हो स्वास्थ शिक्षा और रोड की सुविधा बेहतर हो कांग्रेस के इस आग्रह का समर्थन पंडों समाज के बसंत पंडों जिन्हें 73 वर्ष पूर्व 8 साल की उम्र में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी ने गोद में लेकर दत्तक पुत्र बनाया था ,तथा पंडोंनगर के सरपंच बसंती ,बुधनाथ ,ठाकुर प्रसाद पण्डो,प्रमिला पण्डो,मंजू ठाकुर सहित पूरे समाज के साथ साथ पूरे ग्रामवासियों ने किया है ।प्रतिनिधि मंडल ने बताया की पिछले 3-4 दिन से जो एमजी रोड बनाने का कार्य हुआ है महामहिम के रूट का वो सराहनीय है और हमें पूरा विश्वास है की पंडोंनगर तक अगर महामहिम का दौरा हो जाता है तो सरगुजा और सूरजपुर दोनों जिले के लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी .

इस दौरान आलोक सिंह ,अमित तिवारी ,सौरभ फ़िलिप ,पार्षद शुभम जायसवाल,पूर्व पार्षद सतीश बारी , यूथ इंटक प्रदेश अध्यक्ष आशीष शील ,शिवांशु,एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल,विकास ,अविनाश ,ज्ञान तिवारी ,सोहेल, राहुल उपस्थित थे।



