राष्ट्रवादी चिंतक पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ 11 नवम्बर को अंबिकापुर आगमन पर
“भारत की आत्मा – राष्ट्रवाद” पर देंगे प्रेरक व्याख्यान
———
अंबिकापुर।
राष्ट्रवादी प्रखर वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ 11 नवम्बर को रायपुर से सड़क मार्ग द्वारा अंबिकापुर पहुंचेंगे। उनका आगमन लगभग शाम 5:30 बजे साड़बहार बैरियर पर होगा, जहाँ लोकमान्य बालगंगाधर तिलक गणपति स्थापना ट्रस्ट अंबिकापुर द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके पश्चात वे शाम 6:00 बजे माँ महामाया मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे तथा 6:30 बजे हाथी पखना स्थित गणपति धाम में भगवान गणेश जी की आराधना करेंगे और मीडिया से रूबरू होंगे। तत्पश्चात वे सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
12 नवम्बर को श्री कुलश्रेष्ठ प्रातः 11 से 12 बजे तक सरस्वती महा विद्यालय भगवानपुर में विद्यार्थियों को राष्ट्रनिर्माण और आत्मनिर्भर भारत के विषय पर संबोधित करेंगे।
शाम 5:00 बजे पी.जी. कॉलेज ऑडिटोरियम में “आत्मनिर्भर भारत एवं लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन दर्शन” विषय पर उनका मुख्य व्याख्यान आयोजित किया गया है।
श्री कुलश्रेष्ठ के कार्यक्रम को ले कर लोकमान्य बालगंगाधर तिलक गणपति स्थापना ट्रस्ट की बैठक हुई , इसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के बाद उक्त जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष शैलेश सिंह (शैलू) ने कहा है कि आज की पीढ़ी को भारत के असली इतिहास और राष्ट्र की मूल भावना को समझने की आवश्यकता है। पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ जी का राष्ट्रवादी दृष्टिकोण हमें यह सिखाता है कि भारत केवल एक भू-भाग नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक चेतना है। उनके विचार हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरक हैं, जो भारत को आत्मनिर्भर, संगठित और सशक्त देखना चाहता है। लोकमान्य बालगंगाधर तिलक गणपति स्थापना ट्रस्ट अंबिकापुर की ओर से हम सभी नागरिकों से आग्रह करते हैं कि वे इस ऐतिहासिक अवसर पर सम्मिलित हों।



