पुलिस अधीक्षक *श्री मनोहर सिंह मंडलोई* के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जिलेभर में संचालित *“परिवार जोड़ो अभियान”* के अंतर्गत टूटे हुए परिवारों को पुनः जोड़ने तथा पारिवारिक सौहार्द स्थापित करने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में दिनांक *04 अक्टूबर 2025* को *थाना चंदेरा* में फरियादिया *पूजा पति जीतू रैकवार, उम्र 25 वर्ष, निवासी मैदवारा* द्वारा पारिवारिक विवाद संबंधी शिकायत दर्ज कराई गई थी।
थाना प्रभारी चंदेरा ने मामले को संवेदनशीलता एवं सहानुभूति के साथ लेते हुए महिला की समस्या को ध्यानपूर्वक सुना तथा उसके *पति को थाना बुलाकर दोनों पक्षों की परामर्श बैठक (काउंसिलिंग)* कराई। परामर्श के दौरान दोनों को आपसी संवाद, समझ और रिश्ते के महत्व को समझाया गया।
पुलिस की सकारात्मक समझाइश और सहयोग से दोनों पक्षों के बीच मतभेद समाप्त हुए और उन्होंने *एक-दूसरे के साथ मिलकर पुनः जीवनयापन करने का निर्णय लिया*। पति-पत्नी दोनों ने आपसी सुलह कर *खुशी-खुशी एक साथ अपने घर वापसी की*, जिससे परिवार में पुनः खुशहाली लौट आई।
इस पहल से “परिवार जोड़ो अभियान” की सार्थकता और पुलिस प्रशासन की मानवीय संवेदना का उत्कृष्ट उदाहरण सामने आया है। पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई का यह अभियान न केवल कानून-व्यवस्था की दृष्टि से, बल्कि सामाजिक समरसता और पारिवारिक स्थिरता की दिशा में भी एक *सकारात्मक एवं प्रेरणादायक कदम* सिद्ध हो रहा है।
Home Department of Madhya Pradesh Madhya Pradesh Police Jansampark Madhya Pradesh DIG Chhatarpur Range Collector Tikamgarh PRO Tikamgarh