अंबिकापुर /- प्रदेश युवा कांग्रेस ने बिजली विभाग की मनमानी और बिलों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन के तहत अंबिकापुर में हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया। युवाओं ने “बिजली चोर, गद्दी छोड़” का नारा लगाते हुए जनता की पीड़ा को बयां किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और बिजली उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा की मांग की।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव विष्णु सिंह देव ने कहा, “बिजली विभाग की मनमानी आम जनता पर बोझ बन रही है। बिना कारण बिलों में वृद्धि असहनीय है। हम पारदर्शिता और राहत सुनिश्चित करने तक आंदोलन जारी रखेंगे। युवा कांग्रेस जनता के साथ खड़ी है।”
युवा कांग्रेस RTI विभाग स्टेट चेयरमैन हिमांशु जायसवाल ने बयान जारी करते हुए कहा, “बिजली बिलों में अनियमितता को उजागर करने सरकार की जन विरोधी नीति को सबके सामने लाना हमारा उद्देश्य है। यह आंदोलन और फैलेगा और जनांदोलन बनेगा ।”
कार्यक्रम में सतीश बारी,रजनीश,आशीष जायसवाल,सुरेंद्र गुप्ता,अंकित, ऋषभ,अभिषेक,राहुल, विक्की ,रजत,योगेश,धीरज,अमित, गौतम,मुनेश्वर,आदि भी मौजूद रहे। अभियान को जनता का भारी समर्थन मिला, लोग मुहिम से जुड़ रहे हैं और बिजली विभाग पर दबाव बनाने के लिए उत्साहित हैं। युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने पर आंदोलन तेज होगा।