अंबिकापुरः प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने बताया कि वर्ष 2023 में प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद से अब तक बिजली की दरों में 80 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। साथ ही, कांग्रेस सरकार के समय आम जनता को राहत देने के लिए प्रारंभ की गई बिजली बिल हाफ योजना को भी समाप्त कर दिया गया, जिसके परिणामस्वरूप उपभोक्ताओं के बिल लगभग दोगुने हो गए हैं।
प्रदेश युवा कग्रेस अकरम ने कहा की बिजली की दरों में हो रही लगातार बढ़ोतरी भाजपा सरकार की प्रायोजित लूट है। जब कोयला, पानी और जमीन सब हमारा है, तो महंगी बिजली का बोझ जनता पर क्यों। 2023 तक कांग्रेस सरकार के समय यही विभाग कम दरों और बिजली बिल हाफ योजना के बावजूद मुनाफे में था। लेकिन भाजपा के कुप्रबंधन ने विभाग को घाटे में पहुंचा दिया और अब उस घाटे का बोझ जनता पर डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का यह कदम छत्तीसगढ़ की जनता के साथ अन्याय है और कांग्रेस इसके विरोध में प्रदेशव्यापी आंदोलन चला रही है।।
*युवा कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान*
इस प्रदर्शन के साथ ही युवा कांग्रेस ने बिजली बिलों में बढ़ोतरी के विरोध में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। कार्यकर्ताओं ने आम लोगों से संपर्क कर बिल वृद्धि वापस लेने के लिए उनके हस्ताक्षर लिए।