अम्बिकापुर/ इसी कड़ी में आज,रविवार सुबह 8:30 बजे, समिति के सदस्यों ने मुक्तिधाम परिसर में एकत्रित होकर श्रमदान किया और वृहद स्वच्छता अभियान चलाया।
समिति के संयोजक प्रशांत सिंह चीकू ने बताया कि गंगापुर मुक्तिधाम में बाबूपारा, दर्रीपारा, गंगापुर,नमनाकला,सत्तीपारा, शीतला वार्ड क्षेत्र के करीब 10 वार्डो के लोग परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए आते हैं।यहां कई आवश्यक सुविधाओं का अभाव है, जिसे जनसहयोग से दूर करने का लक्ष्य रखा गया है। समिति की योजना मुक्तिधाम की साफ-सफाई के साथ-साथ रंगरोगन, बैठने के लिए हवादार शेड का निर्माण, पेयजल की व्यवस्था, अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी की उपलब्धता, शव वाहन और अस्थि कलश सुरक्षित रखने की व्यवस्था करना है।
आज इस अभियान की शुरुआत श्रमदान से की गई,जहां समिति के सदस्यों ने पूरे परिसर की सफाई की और बेल के पौधे लगाए। इस दौरान भविष्य की योजनाओं पर चर्चा भी हुई। यह निर्णय लिया गया कि दिवंगतों की स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु परिसर में छायादार और धार्मिक महत्व के वृक्षो, सजावटी तथा फूलों के पौधे लगाए जाएंगे।
इस पुनीत कार्य में समिति के अतुल मेहता, आशीष वर्मा, प्रमोद चौधरी,चन्द्र प्रकाश सिंह मग्गु, दिनेश कुमार शर्मा , केदार यादव,तृप्तराज सिंह धंजल, विनायक शर्मा,अमित कुमार सिंह,निखिल विश्वकर्मा,आशीष शर्मा,शिव कुमार मिंज,तीरथ चौधरी,राज मारियो कुशवाहा,कनिष्क सिंह,शिया नारायण, धनकु सहित सदस्यो ने श्रम दान किया। समिति भविष्य में सार्वजनिक लोक महत्व के अन्य स्थानों के काया कल्प के लिए प्रयास करेगी।