:- थाना लुन्ड्रा पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपियों के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।
:- आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सबमर्सिबल पंप एवं वायर कीमती लगभग 22000/- रुपये किया गया बरामद*।
:- चोरी के मामलो मे पुलिस टीम द्वारा की जा रही लगातार सख्त कार्यवाही*।
⏩ मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी सतीश मिंज साकिन गाजरमुड़ा थाना लुन्ड्रा द्वारा दिनांक 03/10/25 कों थाना लुन्ड्रा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी अपने खेत मे खेती करने हेतु सबमर्सिबल पम्प लगवाया था जिसे दिनांक 01/10/25 के रात मे बोर से कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लुन्ड्रा मे अपराध क्रमांक 191/25 धारा 303(2), 3(5) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था, दौरान पता तलाश पुलिस टीम द्वारा मामले के संदेही इंद्र साय केरकेट्टा एव सेतराम नगेसिया को पकड़कर पूछताछ किया गया, जो आरोपियों द्वारा अपना नाम *(01) इंद्रसाय केरकेट्टा आत्मज राम खेलावन केरकेट्टा उम्र 34 वर्ष साकिन झेराडीह मुड़ापारा थाना लुन्ड्रा (02) सेतराम नागेसिया आत्मज बरतु राम नागेसिया उम्र 27 वर्ष साकिन झेराडीह मुड़ापारा थाना लुन्ड्रा* का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर सबमर्सिबल पम्प एवं वायर को चोरी की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के निशानदेही पर चोरी किया गया सबमर्सिबल पम्प एवं वायर कुल कीमती लगभग 22000/- रुपये बरामद किया गया एवं मामले के आरोपियों को प्रकरण मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।
⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही के थाना प्रभारी लुन्ड्रा उप निरीक्षक आर.एन.पटेल, प्रधान आरक्षक महेश कुमार, प्रधान आरक्षक जितेंद्र भगत,आरक्षक इबनुल, रामसाय नागेश, शिव खलखो सक्रिय रहे।