:- ग्राम लमगाँव में साइबर एवं यातायात नियमो के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने आयोजित किया गया कार्यक्रम।
:- आमजनों एवं पुलिस के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करने पुलिस टीम द्वारा चलाया गया अभियान।
:- उपस्थित नागरिको को ठगी से बचने के उपाए, एवं महिला सम्बन्धी अपराधों की दि गई जानकारी।
⏩ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा निर्देशन पर पुलिस और आमनागरिकों से बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए लगातार चलित थाना एवं ग्राम भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिससे आमजनता एवं पुलिस के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित हो । इसी कड़ी में आज दिनांक को चौकी रघुनाथपुर पुलिस टीम द्वारा ग्राम भ्रमण दौरान ग्राम पंचायत भवन लमगाँव में चलित थाना आयोजित कर उपस्थित ग्रामवासियों से रूबरू हुये, एवं आमजनों के समस्याओं से अवगत हुये। तथा वहां उपस्थित आमजनों को साइबर अपराध से बचने के उपाय, महिला संबंधी अपराध एवं यातायात नियमों के समुचित पालन करने संबंधी आवश्यक एवं महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया।
⏩ सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार चलित थाना एवं ग्राम भ्रमण कार्यक्रम जारी रहेगी, ताकि आमजनों को साइबर अपराध से बचने संबंधी उपाय, महिला संबंधी अपराध एवं यातायात नियमों के समुचित पालन करने संबंधी आवश्यक जानकारी एवं अन्य आवश्यक व महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराते रहेगी।
⏩ उपरोक्त आयोजित कार्यक्रम में चौकी प्रभारी रघुनाथपुर अप निरीक्षक दिलीप दुबे एवं अन्य चौकी पुलिस स्टॉप सक्रिय रहे।