मैनपाट तराई क्षेत्र के ग्राम पंचायत पेंट में पेसा नियम एवं पंचायती राज अधिनियम से संबंधित प्रशिक्षण जिला पंचायत सदस्य इंजिनियर निर्मल कुजूर ने ग्रामवासियों को दिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नये-नये संवैधानिक अधिकार से संबंधित जानकारी से ग्रामवासी अवगत हुए। इस कार्यक्रम में उपस्थित सरपंच श्रीमती शकुंतला राठिया, पंचायत सचिव, उपसरपंच हाकिम खान, सामाजिक कार्यकर्त्ता अरमान रजा, अनुक एक्का तथा ग्रामवासी थे।।