*जीएसटी में हुई कटौतियों के स्टीकर को दुकानों में लगाया गया*
*व्यापारियों को आम जनता को मिठाई खिलाकर मिल रही राहत पर खुशिया मनाई*
*भाजपा शहर मंडल ने शहर के प्रमुख मार्ग से रैली निकाल के जीएसटी में हुई कटौती को लेकर मोदी जी का आभार व्यक्त किया व्यापारियों के बीच जाकर वार्तालाप की और आम जनता को इस कटौती के से होने वाले लाभ पर जानकारियां दी गई*
*इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री यशवंत जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख,जिला महामंत्री राकेश छोटू यादव,भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अमित चोपड़ा सहित अन्य कार्यकर्तागण से साथ मौजूद रहा*