सेवा पखवाड़ा 2025 अंतर्गत कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने मिलकर भफौली स्वास्थ्य केंद्र व मंदिर परिसर का किया कायाकल्प
अंबिकापुर।
सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत स्वच्छता और जनभागीदारी को नई दिशा देने हेतु आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भफौली में एक बृहद स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने किया। वहीं इस अवसर पर सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज विशेष रूप से उपस्थित होकर भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणजनों के साथ श्रमदान में शामिल हुए।
भाजपा मंडल परसा, महामाया, समलाया तथा भाजपा सरगुजा जिले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गड्ढे पाटे, घास-झाड़ियां साफ कीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की पोताई की और मंदिर परिसर में विशेष साफ-सफाई कर ध्वज फहराए। श्रमदान के इस अद्भुत दृश्य ने गाँव में एक नया उत्साह पैदा किया।
सांसद चिंतामणि महाराज ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा पूरे देश में जनहित के कार्यक्रमों के रूप में मनाया जा रहा है। यह केवल कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी निभाने का संकल्प है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का कायाकल्प केवल सफाई भर नहीं है, बल्कि यह स्वास्थ्य, स्वच्छता और जनकल्याण का प्रतीक है। आने वाले समय में इस केंद्र के बेहतर विकास और साज-सज्जा का पूरा प्रयास किया जाएगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देशवासियों को ‘सेवा ही संगठन’ का मंत्र दिया है। सेवा पखवाड़ा उसी विचार का विस्तार है, जहां समाज के हर वर्ग को सेवा, स्वच्छता और समर्पण से जोड़ा जाता है।
उन्होंने कहा कि आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भफौली में जिस तरह से भाजपा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने श्रमदान कर गड्ढे पाटे, घास-झाड़ियां हटाईं, भवन की पोताई की और मंदिर की साफ-सफाई कर ध्वज लगाए, यह एक प्रेरणादायक उदाहरण है।
आगे उन्होंने कहा कि यह केवल एक दिन का अभियान नहीं है, बल्कि यह संकल्प है कि हम सभी अपने-अपने ग्राम, मोहल्ले और संस्थानों को स्वच्छ और सुन्दर बनाएँ। स्वच्छता केवल दिखावे की चीज नहीं, बल्कि यह स्वस्थ समाज और स्वस्थ भारत की नींव है।
श्री सिसोदिया ने कहा कि आज हमारे कार्यकर्ताओं ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि सामूहिक प्रयास हो, तो किसी भी स्थान का कायाकल्प संभव है। जिस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को लोग उपेक्षित मानते थे, उसी को आज श्रमदान से नए रूप में खड़ा किया गया। मैं सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और ग्रामीणजनों को हृदय से धन्यवाद देता हूँ। आपने जो समर्पण दिखाया है, वही भारतीय जनता पार्टी की असली पहचान है। आने वाले समय में हम ऐसे कार्यक्रमों को और भी व्यापक स्तर पर करेंगे ताकि सेवा पखवाड़ा वास्तव में समाज को जोड़ने का माध्यम बने।
कार्यक्रम के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों ने मिलकर सामूहिक भोजन किया और सामाजिक एकजुटता का परिचय दिया। श्रमदान से सुसज्जित हुआ स्वास्थ्य केंद्र और स्वच्छ मंदिर परिसर ग्रामीणजनों के लिए प्रेरणा का केंद्र बन गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ज़िला पंचायत अध्यक्ष नीरूपा सिंह, ज़िला पंचायत सदस्य दिव्या सिंह सिसोदिया, सभापति हरमिन्दर सिंह, जिलाउपाध्यक्ष अम्बिकेश केशरी, विनोद हर्ष, निलेश सिंह, गोल्डी बिहाड़े, जन्मेजय मिश्रा, मनीष सिंह, इंदर भगत, विजय व्यापारी, विद्यानंद मिश्रा, रुपेश दुबे, संतोष दास, संतोष जायसवाल, मनोज कंसारी, कमलेश तिवारी, निश्चल प्रताप सिंह, मनोज गुप्ता, रिंकू वर्मा, अनिल तिवारी, अभिषेक सिंह देव, अजय प्रताप सिंह, गौतम विश्वकर्मा, रमेश जायसवाल, अनामिका सिंह, सोनिका सोनपाकर, राजू पाण्डेय, शशिकांत जायसवाल, निरंजन राय, अवधेश सोनकर, नकुल सोनकर, सालेम करकेट्टा, रविकांत उराव, नीलम रजवाड़े, जतिन परमार, संजय पाण्डेय, अजय सोनी, मयंक जायसवाल, अनीस सिंह, निशांत सिंह, सीमा कश्यप, इंदु नेताम, मार्कण्डेय तिवारी, किसन केशरी, दीपक सोनी, धर्मेंद्र जायसवाल, भूपेंद्र सिंह, जगजीवन राम, सतीश शर्मा, विकास सोनी, रूपा गुप्ता, काशी केशरी, मनोज प्रसाद, अंजय गुप्ता, पुष्पेंद्र शर्मा, नईहर साय, रुपदेव पैकरा, जफ़र खान, अरुण तिवारी, सत्यम सिंह, शम्भू सोनी, रंजीत चौबे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।