अंबिकापुर/ युवा कांग्रेस के भावेश शुक्ला ने बस्तर ओलंपिक में करोड़ों रुपए के ट्रैकसूट घोटाले को उजागर किया, जबकि NSUI रायपुर इकाई के जिलाध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी ने नकली मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था। बजाय दोषियों पर कार्यवाही करने के प्रदेश सरकार ने कांग्रेस के युवा और छात्र प्रकोष्ठ के इन पदाधिकारियों के विरुद्ध अपराध कायम करा दिया। इसके विरोध में आज युवा कांग्रेस और NSUI ने प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर संयुक्त रूप से पुतला दहन किया। इस दौरान युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विकल झा ने कहा कि प्रदेश की सरकार प्रशासनिक अधिकारियों को आगे कर जायज मांगों का दमन कर रही है। प्रदेश सरकार का यह कदम उन घोटालेबाजों का संरक्षण है जिनके सूत्र भाजपा से जुड़े हुए हैं। NSUI जिलाध्यक्ष आशीष जायसवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार तानाशाही रवैया अपनाये हुए है। सरकार को युवा कांग्रेस और NSUI पदाधिकारियों पर दर्ज झूठे मामले को वापस लेना होगा अन्यथा हम उग्र आंदोलन करेंगे। घड़ी चौक पर पुतला दहन के पूर्व राजीव भवन से रैली निकली गई थी। इसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, हिमांशु जायसवाल, विष्णु सिहदेव, आलोक सोह, गुरुप्रीत सिद्धू, नीतीश चौरसिया, राजनोश सिंह, सतीश बारी, nsui के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, अवनेंद्र सिंह, गौतम गुप्ता, धीरज जायसवाल, अंकित जायसवाल, ऋषभ जायसवाल, ऋषिकेश मिश्रा, राधे अग्रवाल, आकाश यादव, अतुल यादव,अनमोल गोस्वामी, अंकित एक्का, अभिनव काशी, योगराज कुशवाहा, सतीश घोष, रोहन, साहिल, संजर नब्ज, आयुष सोनी, सागर सोह, आकाश जायसवाल, अरशद अंसारी, रोलर सिंह, सुजीत ,सुनील, गोविंद राम, अंशु आदि मौजूद थे।