:- थाना कोतवाली द्वारा सभी आयोजको एवं संचालको की बैठक की गई आयोजित।
:- होटल एवं रिसोर्ट संचालको को आयोजन मे साउंड सिस्टम (80 -120 डिसिबेल) के अंतर्गत रखने दिए गए दिशा निर्देश।
:- आयोजन के दौरान नशे का उपयोग नहीं करने, एवं आयोजन मे शामिल होने वाले आगंतुको की एलकोमीटर से चेकिंग करने दी गई समझाइस।
:- होटल एवं रिसोर्ट के सामने ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित करने सहित कार्यक्रम के दौरान गॉर्ड की व्यवस्था करने निर्देशित किया गया।
⏩ आगामी नवरात्रि पर्व के दौरान जिले के विभिन्न होटल एवं रिसोर्ट में डांडिया, रास गरबा का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, उक्त संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा निर्देशन मे होटल संचालको एवं कार्यक्रम के आयोजको की बैठक लेकर कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया था, इसी क्रम मे आज दिनांक को थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार द्वारा थाना कोतवाली मे होटल पर्पल ऑर्किड, होटल ग्रैंड वसंत, सिटी इन होटल एवं सरगवा पैलेस रिसोर्ट के संचालकों की बैठक ली गई।
⏩ बैठक के दौरान कार्यक्रम मे लगने वाले साउंड सिस्टम का प्रयोग (80 से 120 डेसिबल) से ज्यादा नहीं रखने के निर्देश दिए गए, आयोजन के दौरान होटल अथवा रिसोर्ट परिसर मे नशे का उपयोग नहीं करने सहित कार्यक्रम मे शामिल होने वाले आगंतुकों का एल्कोमीटर के माध्यम से चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया, संचालको एवं आयोजको को होटल एवं रिसोर्ट के बाहर ट्रैफिक व्यवस्था बनाये रखने हेतु हेतु गार्ड की व्यवस्था करने एवं किसी प्रकार की अश्लीलता का प्रदर्शन नहीं करने के संबंध में सख्त समझाइए दी गई साथ ही कार्यक्रम की आयोजन के पूर्व आवश्यक रूप से अनुमति लेने के दिशा निर्देश दिए गए है।
⏩ बैठक के दौरान थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, होटल पर्पल ऑर्किड, होटल ग्रैंड वसंत, सिटी इन होटल एवं सरगवा पैलेस रिसोर्ट के संचालक एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।