*रेलवे स्टेशनों में सीसीटीवी/एफ.आर.एस. तकनीकी के कमरों का इंस्टालेशन संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश*
*सामुदायिक पुलिसिंग के तहत रेलवे स्टेशनों में लावारिस घुमंतू बच्चों को स्थानीय चाइल्ड लाईन को सुपुर्द करने हेतु पहल करने को दिए गए निर्देश*
*रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र में रात्रि में सामाजिक तत्वों के जमावड़ों के विरुद्ध अंकुश लगावे संदीप व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई की जावे*
*कबाड़ मादक पदार्थ गांजा, नशीली टेबलेट, इंजेक्शन इत्यादि की रेलवे के माध्यम से तस्करी रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा बल एवं जिला बल संयुक्त कार्रवाई करने के निर्देश*
:00:
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री दीपक कुमार झा के नेतृत्व में 19 सितंबर 2025 को पुलिस कोआर्डिनेशन सेंटर (सरगुजा भवन) अंबिकापुर में रेंज स्तरीय रेलवे सुरक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक ली गई। जिसमें मुख्य रूप से रेंज अंतर्गत रेलवे लाईन से जुड़े जिला सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के पुलिस अधीक्षक सहित रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों की रेलवे सुरक्षा संबंधी विषयों पर विशेष चर्चा की गई।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों से स्टेशनों में स्थापित किया जा रहे सीसीटीवी कैमरा की प्रगति की समीक्षा करते हुए एफ. आर. एस. तकनीकी के स्थापित किए जा रहे सीसीटीवी कैमरा में अपराधियों की फोटो डाटा अपलोड संबंधी जानकारी के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों को कैमरों के जरिए लोकेशन इत्यादि को एकत्रित कर जिले के पुलिस अधिकारियों के माध्यम से उन अपराधियों तक पताशाजी कर उन आ असामाजिक तत्व के लोगों पर वैधानिक कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित करने हेतु संबंधित जिला इकाई प्रमुख एवं रेलवे सुरक्षा अधिकारियों को निर्देशित किए, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादातर तस्कर ट्रेनों में बैग, सूटकेस इत्यादि में सफर के माध्यम से भी मादक पदार्थों गांजा व नशीली दवाएं इंजेक्शन जैसी मादक पदार्थ का सप्लाई करने का एक माध्यम बना लिए हैं ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों की तस्करी के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई करने तथा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत रेलवे स्टेशनों में नशा करने वाले व स्टेशनों पर चोरी करने वाले जैसे संदिग्ध व्यक्तियों/बच्चों पर समय-समय पर विशेष अभियान चलाते हुए कारवाई किया जाना अत्यंत ही जरूरी है । वर्तमान समय में अराजकता तत्व के लोगों द्वारा चलती ट्रेनों पर पत्थर बाजी करने वाले असामाजिक व्यक्तियों को चिन्हांकित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने तथा रेलवे स्टेशनों पर एवं यात्रियों को यात्रा के दौरान ट्रांसजेंडर द्वारा परेशान करने वाले या छीना झपटी इत्यादि लोगों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए इस पर अंकुश लगाने हेतु सख्त निर्देश दिए।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा रेलवे स्टेशनों में असामाजिक तत्वों के जमावड़ों पर अंकुश लगाने हेतु आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस को प्रोटेटिव होकर कार्रवाई करने तथा संयुक्त टीम को काबिंग गस्त करने हेतु निर्देशित किया गया। अवैध कबाड़ के विरुद्ध जीआरपी- आरपीएफ एवं स्थानीय पुलिस के माध्यम से समय समय पर समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्रवाई करने को कहा गया।
समीक्षा बैठक में। उमनि. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत ठाकुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री रवि कुर्रे,पुलिस अधीक्षक महेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर श्री चंद्रमोहन सिंह रेलवे सुरक्षा बल अधिकारी अंबिकापुर निरीक्षक सुनीता मिंज ,रेलवे सुरक्षा बल अधिकारी महेंद्रगढ़ निरीक्षक भारत कुमार चौधरी सहित कार्यालय के विशेष शाखा प्रभारी बालमुकुंद मिश्रा उपस्थित रहे।