प्रतिष्ठापूर्ण DU चुनाव को जीतने के लिये पूरे देश भर से NSUI के कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे हुए हैं। इस परिप्रेक्ष्य में सरगुजा जिले से कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI के कार्यकर्ता भी दिल्ली पहुंचे हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में सरगुजा NSUI के कार्यकर्ताओं को पीथमपुर क्षेत्र के केशव महाविद्यालय की जिम्मेदारी मिली है। इस महाविद्यालय में छात्रों की संख्या 2000 है। करीब एक हफ्ते से प्रचार में संलग्न सरगुजा NSUI की टीम वन टू वन संवाद कर NSUI उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाने में जुटी हुई है। वो लगातार छात्र मतदाताओं को यह समझने में लगे हैं कि NSUI ही एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो छात्रों के हक के लिये पूरी मजबूती के साथ खड़ा है।
वो यह संदेश भी देने का प्रयास कर रहे हैं कि चुनाव में विजय पश्चात छात्र हितर और उनकी वास्तविक आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। डीयू के छात्रसंघ चुनाव में NSUI सरगुजा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता, आकाश यादव, धीरज गुप्ता, अंकित जायसवाल, गौतम गुप्ता, ऋषभ जायसवाल, अभिषेक सोनी एवं संजर नवाज भी प्रचार प्रसार में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।