:- थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपियों के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।
:- आरोपियों के कब्जे से डेंट पुलर मशीन एवं ग्राइंडर कुल कीमती मशरुका लगभग 42000/- रुपये किया गया बरामद।
:- मामले मे अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार है जिनका पता तलाश किया जा रहा है।
⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी नसिम कौशर सकिन मोमिनपुरा थाना कोतवाली अंबिकापुर का दिनांक 12/09/25 को थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अन्नपूर्णा राईस मिल के पास प्रार्थी का एनएसबॉडी रिपेयर शॉप नामक दुकान है जिसे प्रार्थी दिनांक 04/09/25 को रात्रि मे बंद कर चला गया था, जो दिनांक 06/09/25 को सुबह दुकान आकर देखा कि प्रार्थी के दुकान का ताला टूटा हुआ था फिर दुकान के अंदर जाकर देखा तो डेन्ट पुलर का ड्रील मशीन, ग्राईन्डर व वेल्डिंग मशीन एक नग एवं बैटरी 02 नग को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था जिसकी कीमत लगभग 57000 हजार रूपये है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना मणीपुर मे अपराध क्रमांक 245/25 धारा 331(4), 305 बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर मामले के संदेही आरोपी सुशील सिंडिल की पहचान कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम *(01)सुशील सिंडिल आत्मज सधवन राम सिडिल उम्र 23 वर्ष साकिन धंधापुर थाना राजपुर जिला बलरामपुर हाल मुकाम दर्रीपारा अंबिकापुर* का होना बताया, आरोपी से घटना के संबंध में हिकमत अमली से पूछताछ किया गया जो दिनाक घटना को घटना कारित किया जाना स्वीकार करते हुए अपने मेमोरण्डम कथम में बताया कि दिनांक घटना 05/09/25 के दरम्यानी रात में एनएस बॉडी रिपेयर दुकान से डेन्ट पुलर का ड्रील मशीन, ग्राईन्डर व बेल्डिग मशीन एक नग एवं बेटरी 02 नग को चोरी करना स्वीकार कर भटठापारा झाडी में छुपाकर रखना एवं दिनांक 06/09/25 को अपने साथी दीपक तिवारी एवं अन्य को बेचने हेतु अलग-अलग चोरी किया हुआ सामान को देना एवं 01 नग डेन्ट पुलर मशीन को भटठापारा झाडी में छुपाकर रखना बताया जिसे आरोपी के निशानदेही पर भटठापारा झाडी से बरामद किया गया है, बाद आरोपी के निशानदेही पर मामले मे. शामिल आरोपी दीपक तिवारी को पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम *(02) दीपक तिवारी उर्फ राजा आत्मज मणीशंकर तिवारी उम्र 29 साल सकिन गंगापर थाना गांधीनगर* का हों बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर बताया कि सुशील सिंडिल के द्वारा चोरी किये गए सामान एक नग ग्राईन्डर मशीन को बेचने हेतु दिया गया था जिसे भटठापारा झाडी के पीछे छुपा कर रखना बताया है, जिसे आरोपी के निशानदेही पर बरामद किया गया है, मामले मे आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है, मामले मे अन्य आरोपी फरार है जिनका पता तलाश किया जा रहा है, फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायगा।
⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, उमाशंकर साहू, अनिल सिंह, पवन यादव सक्रिय रहे