Eid Miladunnabi 2025: शहर में आगामी ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर एक भव्य आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। इस संदर्भ में हाल ही में शहर की सभी मस्जिदों की कमेटियों और आम जनता की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से जमाल खान उर्फ मोनू को सीरतुन्नबी कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही इरशाद खान व निक्की खान को उपाध्यक्ष एवं बाबर इदरीसी को कोषाध्यक्ष, हाजी रहमत खान को संरक्षक एवं फैजान अहमद को सचिव चुना गया।
इस वर्ष के आयोजन में विशेष रूप से शहर की सभी मस्जिद कमेटियों के साथ-साथ अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन जामा मस्जिद भी सीरतुन्नबी कमेटी के साथ शामिल होगी। सभी मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने के लिए संकल्पित हैं।
जुलूस और कार्यक्रम का विवरण ईद मिलादुन्नबी का जुलूस शहर की सभी मस्जिदों से प्रारंभ होकर अब्दुल हमीद चौक, महामाया गेट पर एकत्रित होगा। इसके बाद जुलूस महामाया रोड, बरेज तालाब रोड, जय स्तंभ चौक, सदर रोड, महामाया चौक से होते हुए देवीगंज रोड के रास्ते घड़ी चौक कला केंद्र मैदान पहुंचेगा। वहां जुलूस एक विशाल जलसे में परिवर्तित होगा, जहां उलमाए दीन हजरत मोहम्मद (स.अ.व.) के विश्व शांति और मानवता के लिए संदेश को प्रस्तुत करेंगे।
आयोजन की तिथि और समय ईद मिलादुन्नबी का यह आयोजन 5 सितंबर 2025 को आयोजित होगा। जुलूस और कार्यक्रम सुबह 8:00 बजे शुरू होकर दोपहर 12:30 बजे तक समाप्त हो जाएगा।
सीरतुन्नबी कमेटी ने सभी शहरवासियों से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और इसे सफल बनाने की अपील की है।