अंबिकापुर।कर्नाटक लोकसभा की एक सीट को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों ने देश की चुनाव प्रणाली की पारदर्शिता पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिया है। राहुल गांधी ने सार्वजनिक रूप से आरोप लगाया है कि किस तरह डेटा में गड़बड़ी कर फर्जी वोटरों को वोटर लिस्ट में शामिल किया गया, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गंभीर नुकसान पहुंचा है।
इस मुद्दे पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव परवेज आलम गांधी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आज देश वोट चोरी की हकीकत जान चुका है। यह सिर्फ एक चुनावी गड़बड़ी नहीं, बल्कि लोकतंत्र के साथ खुला खिलवाड़ है, जिसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।”
परवेज आलम ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने इस विषय पर चुनाव आयोग से कई बार शिकायतें की हैं, लेकिन न तो कोई संतोषजनक जवाब मिला और न ही कोई ठोस कार्रवाई हुई। उन्होंने यह भी मांग की कि डिजिटल वोटर लिस्ट और संबंधित सीसीटीवी फुटेज को सार्वजनिक किया जाए, जिससे सच्चाई सामने लाई जा सके।वोटर लिस्ट मैनीपुलेशन के जरिए चुनावों को हाईजैक किया जा रहा है। यह लोकतंत्र के लिए सीधा खतरा है। चुनाव आयोग की निष्पक्षता और नैतिकता पर अब देश भर में सवाल उठ रहे हैं। यदि चुनाव आयोग ने इस मामले में पारदर्शिता नहीं दिखाई, तो यह देश के संवैधानिक ढांचे के लिए गंभीर चुनौती बन सकता है। यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब देश में आगामी चुनावों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और मतदाता सूचियों की समीक्षा का कार्य जारी है। ऐसे में कांग्रेस की यह मांग अब राष्ट्रीय बहस का विषय बन गई है।
परवेज़ आलम गांधी
प्रदेश महासचिव
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी,अल्पसंख्यक विभाग