:- व्यापारियों कों अमानक सायलेंसर, प्रेशर हार्न, ब्लेक फिल्म, अमानक फैंसी लाईट का विक्रय न करने दी गई समझाइस।
:- बैठक मे व्यापारियों द्वारा अमानक सामग्री न बेचने अपनी सहमति प्रदान की गई।
:- सड़क दुर्घटना में कमी लाने पुलिस टीम द्वारा व्यापारियों के सहयोग से ऐसे अमानक सामग्री के विक्रय एवं उपयोग पर लगाई जायगी प्रभावी अंकुश।
⏩ सड़क दुर्घटनाओ कों कमी लाने एवं आमनागरिकों के हितो कों संज्ञान मे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा यातायात पुलिस टीम कों ऑटो पार्ट्स एवं कार एसेसिरिज दुकान संचालको की मीटिंग लेकर मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वाले सामग्री विक्रय ना करने एवं ऐसे अमानक सामग्री पर प्रभावी अंकुश लगाने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे आज दिनांक को यातायात शाखा प्रभारी उप निरीक्षक विजय केवर्त द्वारा शहर के ऑटो पार्ट्स एवं कार एसेसिरिज दुकान संचालको की मीटिंग लेकर मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वाले सामग्री विक्रय न करने की सख्त समझाईस दी गई।
⏩ यातायात प्रभारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में देखने में आ रहा है कि मोटर सायकल मे हेडलाईट के अलावा साईड साईड में रंग बिरंगे फैसी लाईट, फौग लाईट लगाया जा रहा है जिससे सामने से आने वाले वाहन चालक को वाहन चलाने के दौरान ध्यान भटकता है जिससे सडक दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है उसी प्रकार मोडिफाई सायलेंसर एवं प्रेशर हार्न के उपयोग से तेज आवाज के कारण बगल से चलने वाला वाहन चालक अचानक तेज आवाज से हडबडा जाता है जिससे उस वाहन चालक के अनियंत्रित होकर गिरने की संभावना बनी रहती है और सडक दुर्घटना घटित होती है ऐसी सडक दुर्घटनाओं को रोकने हेतु ऐसी सामग्रीयों का विक्रय न हो इस सम्बन्ध मे आप सभी ऑटो पार्ट्स एवं कार एसेसिरिज दुकान संचालको की मीटिंग रखी गई है यातायात पुलिस ऐसे वाहन चालको पर लगातार कार्यवाही कर रही है।
⏩ कार एसेसिरिज विक्रय करने वाले संचालको को चार पहिया में काली फिल्म का उपयोग होने से अपराधिक घटनाओं में ऐसे वाहनों का उपयोग किया जाता है इसलिए चार पहिया वाहन में किसी प्रकार का डार्क फिल्म का विक्रय न करें साथ ही पुलिस सायरन, मोनो लाईट का विक्रय न करने समझाईस दी गई, इस दौरान मीटिंग में उपस्थित सभी व्यापारियों द्वारा इस प्रकार के अमानक सामग्री विक्रय नहीं करने अपनी सहमति प्रदान की गई। बैठक मे ऑटो पार्ट्स एवं कार एसेसिरिज दुकान संचालको एवं यातायात शाखा से उप निरीक्षक अभय तिवारी एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।