CM

15

दो वाहनों की जोरदार टक्कर, टक्कर में एक वाहन की परखच्चा उड़ा,दूर्घटना में एक की मौत…

दो वाहनों की जोरदार टक्कर, टक्कर में एक वाहन की परखच्चा उड़ा,दूर्घटना में एक की मौत…


राजपुर (29 जून 2024)- राजपुर हरितिमा पार्क के समीप दो ट्रकों की आमने सामने से जोड़दार भिड़ंत हो गई, दोनो वाहनो की भिडंत ईतनी जोरदार थी कि एक ट्रक के सामने का हिस्सा बुरीतरह से छतिग्रस्त हो गया साथ ही एक की मौके पर ही मौत हो गयी, सुचना पर तत्काल राजपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों के उपचार के लिए राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराई है।
आज दिनांक 29/06/2024 के सुबह 7.45 बजे के लगभग उमेंद कुमार धृतलहरे वाहन क्रमांक CG 08 AJ 5481 में बलौदा बाज़ार से क्लिंकर भरकर औरंगाबाद जा रहा था कि पूर्णिमा पार्क गेऊर नदी राजपुर के पास मेन रोड में राजपुर की ओर से अम्बिकापुर की ओर जा रही वाहन क्रमांक BR 01 GN 6098 का चालक वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर एसिक्डेट कर दिया जिससे वाहन क्र CG 08 AJ 5481 का परिचालक मेघराम केंवट पिता पीताम्बर केंवट उम्र 38 वर्ष पता मुड़ीयाडीह थाना कसडोल ज़िला बलोदा बाज़ार जो चालक के पीछे सीट में लेटा हुआ था को चोट लगने से मौक़े पर मृत्यु हो गई ! वाहन चालक CG 08 AJ 5481 के चालक उमेंद कुमार घृतलहरे के रिपोर्ट पार मर्ग क्रo 87 धारा 174 CrPC एवं अप क्रo 231 धारा 304 (A) 279 IPC का अपराध पंजिबध कर विवेचना में लिया गया है।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement