सीतापुर, खाद का गोरख धंधा पर पड़ा एक और रेड, बाजार रोड पर स्थित चावल दाल राशन आदि का विक्रेता प्रो. देवेश कुमार गुप्ता / भोलाशंकर गुप्ता का दुकान भगवती ट्रेडर्स कंपनी द्वारा किराय के मकान में वर्षों से कर रहा था बिना लाइसेंस के अवैध व्यापार, गोदाम हुआ सील , अधिकारियों ने बताया फर्टिलाइजर कंट्रोल ऑर्डर 1985 और एसेंशियल कमोडिटी एक्ट 1955 की विभिन्न धाराओं का हुआ है उल्लंघन, प्रोपराइटर को कारण बताओ नोटिस देकर विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है और गोदाम को पंचनामा तैयार कर शील किया गया है। प्रदेश भर में खाद की आपूर्ति नगण्य होने के कारण मुनाफाखोरी का बाजार गर्म है चारों ओर से किसानों की लूट मार मची है अधिक दामों पर किसानों को खाद न बेची जाए इसके लिए मान्यताप्राप्त दुकानों में कृषि अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर विभाग को लिखित सूचना पत्र पर तत्काल कार्यवाही की जा रही है।।
भगवती ट्रेडर्स कंपनी बाजार रोड में भारी मात्रा में अवैद्य रूप से भंडारण और विक्रय के साथ ही साथ एक और प्रकरण प्रकाश में आया है प्रोपराइटर सुनील कुमार गुप्ता, गोपाल कृषि सेवा केंद्र गुतुरमा और सराईपारा में दो स्थानों पर एक ही लाइसेंस में एक ही नाम से कर रहा था दुकानदारी, एक दुकान को तत्काल बंद करने के आदेश के साथ ही साथ कारण बताओ नोटिस थमाया गया और दो दिवस के अंदर समस्त दस्तावेज प्रस्तुत करने और विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है। गौरतलब है कि गोपाल कृषि सेवा केंद्र का यह फर्म पूर्व में राज्य स्तरीय उड़नदस्ता दल के दौरे के दौरान दुकान बंद करके फरार पाया गया था। आज विभाग की बड़ी कार्यवाही का करना पड़ा सामना।
राज्य स्तरीय जाँच दल का नृतत्त्व डां समित सोरी कर रहे थे। जिला उड़न दस्ता टीम के नोडल अधिकारी श्री अभिषेक झा, जिला उर्वरक निरीक्षक जहांगीर आलम और विकासखण्ड के फर्टीलइजर इंस्पेक्टर श्री संतोष कुमार बेक के साथ ग्रामीण क़ृषि विस्तार अधिकारियों और राजस्व विभाग के अधिकारी तथा पुलिस अधिकारियों का सहयोग से संयुक्त कार्यवाही था।
सोचने की बात है कि भोले-भाले किसानों का कैसे होगा भला ? केवल एक ही उपाय हैं, अपने अधिकारों के प्रति हो जाय सभी किसान जागरूक और करें संगठित प्रयास ताकि कोई न कर सके किसानों के अधिकारों का हनन।। सरकारें आएंगी सरकारें जाएंगी लेकिन अपने अधिकारों के प्रति स्वयं किसानों को रहना पड़ेगा सजग।